राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब पोस्टमैन बनेंगे चलते-फिरते ATM, फोन कर बुलाइए...घर आकर देंगे पैसा - राजस्थान समाचार

डाक विभाग ने 'आधार इनेबल्ड पेमेंट योजना' की शुरुआत की है. जिसके तहत डाकिए ऑन डिमांड व्यक्ति के घर पहुंच कर पैसा देंगे. लेकिन इस स्कीम का वही व्यक्ति लाभ उठा सकेगा जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होगा. इस स्कीम के तहत व्यक्ति एक दिन में अधिकतम दस हजार रुपए ही निकाले जा सकेंगे.

Postal Department, डाक विभाग, चूरू की खबर, CHURU NEWS
आधार इनेबल्ड पेमेंट योजना

By

Published : Feb 18, 2020, 1:23 PM IST

चूरू. अक्सर एटीएम खाली होने और बैंकों की हड़ताल होने से कई बार पैसों की जरूरत पड़ने पर परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब इस परेशानी से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी. इसके लिए बस आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. यह सब मुमकिन होगा डाक विभाग की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम योजना से.

डाक विभाग ने शुरू की आधार इनेबल्ड पेमेंट योजना

इस योजना से आपकी डिमांड पर डाकिया आपके घर पहुंचकर पैसे पहुंचाएंगे. यानी कि अब डाकिया चलते फिरते एटीएम की तरह काम करेंगे. हालांकि अभी इस स्कीम के तहत एक दिन में अधिकतम दस हजार रुपए ही निकाले जा सकेंगे. उसके लिए भी डाक विभाग को पहले फोन करके जानकारी देनी होगी. तभी डाकिया बताई गई रकम लेकर आपके घर पहुंचेगा.

यह सेवा होगी पूरी तरह से इंटरनेट पर आधारित

डाक विभाग की ओर से शुरू की गई यह सेवा पूरी तरह इंटरनेट पर आधारित होगी. पोस्टमैन को डाक विभाग की ओर से इसके लिए एंड्रॉयड मोबाइल और बायोमेट्रिक उपकरण मुहैया करवाए गए हैं. मोबाइल बायोमेट्रिक डिवाइस से लिंक होगी.

पढ़ेंः18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

मोबाइल में इंस्टॉल कराए गए माइक्रो एटीएम ऑप्शन को खोलना होगा और पोस्टमैन को अपना आईडी नंबर फीड करना होगा. इसके बाद में ग्राहक के आधार कार्ड नंबर को सॉफ्टवेयर में अपलोड करना होगा. सत्यापन होने के बाद ही ग्राहक को पैसों का भुगतान किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details