राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : अपह्रत नाबालिग छात्रा बरामद, अपहरणकर्ता पुलिस गिरफ्त से अब भी दूर - कोतवाली पुलिस

चूरू में एक गांव से अपह्रत नाबलिग छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि छात्रा 12 मई को हुई पीटीईटी की परीक्षा देने नजदीकी गांव से चूरू आई थी, लेकिन वह परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाई थी.

अपहृत छात्रा बरामद

By

Published : May 17, 2019, 7:53 AM IST

चूरू : राजस्थान में चूरू के निकटवर्ती गांव की अपह्रत नाबलिग छात्रा को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया.पीटीईटी की परीक्षा देने रविवार को चूरू आई छात्रा का रास्ते में ही अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया था.

अपहृत छात्रा बरामद

पुलिस के मुताबिक 12 मई को हुई पीटीईटी की परीक्षा देने नजदीकी गांव की एक नाबालिग बालिका घर से चूरू आई थी, लेकिन वो परीक्षा सेंटर तक नहीं पहुंची. जिसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजनों ने कोतवाली थाना चूरू में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुरुवार को नाबालिग बालिका को फतेहपुर में मेगा हाइवे से बरामद कर लिया. हालांकि, आरोपित पुलिस गिरफ्त से अब भी दूर हैं, जिनकी तलाश जारी है. वहीं, पुलिस बरामदगी के बाद राजकीय भर्तिया अस्पताल में नाबालिग छात्रा का मेडिकल करवाया है व मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details