चूरू.जिले के भालेरी थाना इलाके के रिबिया गांव में पूरे परिवार के सामूहिक खुदकुशी के मामले को लगभग 24 घंटे बीतने को है, लेकिन इसके बावजूद परिवार के इस कदम उठाने के पीछे के कारणों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस प्रकरण में जिंदगी और मौत से अब भी एक 6 वर्षीय बच्ची संघर्ष कर रही है. मंगलवार देर शाम सामने आए इस मामले के बाद जहां बुधवार को दिनभर इस घटना की चर्चा रही. वहीं, भालेरी थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में दंपती और उनके 8 वर्षीय बेटे का चार सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें-चूरू: अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्य, 3 की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका
रिबिया गांव में एसपी परिस देशमुख एफएसएल टीम के साथ पहुंचे तो और मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. एसपी ने बताया कि पुलिस को विषाक्त का सेवन करने वाले पॉइजन के खाली डिब्बे मिले हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है.