चूरू.सुजानगढ़ पुलिस ने चैन स्नैचिंग गैंग की दो शातिर महिला और दो पुरुष सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. थानाधिकारी मुस्ताक खां के नेतृत्व में हुई इस कारवाई के दौरान एक आरोपी को सीकर के फागलवा तक पीछा करके पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी शकुंतला, आरती, सोनू और धर्मा सिंह अलवर, भरतपुर जिलों के रहने वाले हैं.
सुजानगढ़ थानाधिकारी मुस्ताक खां ने बताया कि ठरड़ा में लगे बाबा रामदेव के मेले में महिला की चैन स्नेचिंग होने पर वहां पहले से ही तैनात सादा वर्दी पुलिस के जवानों ने महिला को दबोच लिया. उसके बाद पूछताछ के जरिए अन्य लोगों को इनोवा कार सहित कस्बे से गिरफ्तार किया गया.