राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...अवैध शराब की 500 पेटी की जब्त - churu aabkari department news

चूरू के सादुलपुर इलाके में गुरुवार को आबकारी विभाग ने करीब 30 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

illegal liquor in churu, चूरू खबर

By

Published : Aug 29, 2019, 8:42 PM IST

चूरू. जिले के सादुलपुर इलाके में गुरुवार को आबकारी विभाग ने करीब 30 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. यह शराब एक ट्रक से जब्त की गई है. आबकारी पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी और इसे गुजरात और राजस्थान में कई इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर शराब को जब्त कर लिया गया. मामले का पूरा खुलासा जांच पूरी होने पर ही हो पाएगा.

सादुलपुर में 30 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

चने के चारे में छिपा कर ले जा रहे थे-
शराब ताशकरों ने पुलिस से बचने के लिए शराब को चने के चारे में छुपा रखा था, लेकिन ट्रक की गहनता के साथ जांच करने पर देखा कि चारे के नीचे शराब के कार्टून छुपा कर रखे गए थे. इस पर पुलिस ने शराब जब्त कर ली. पुलिस ने ट्रक चालक अलवर के नरेश कुमार व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: पिता ने कारगिल युद्ध में पाक को सिखाया था सबक, बेटा है धोनी जैसा विकेटकीपर

30 लाख की है शराब-
जब्त की गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. अंग्रेजी शराब की करीब 500 पेटी जब्त की गई है. आबकारी विभाग के सीआई ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से अवैध शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत करीब 30 लाख है. शराब हरियाणा से लाकर गुजरात या राजस्थान में सप्लाई की जानी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details