चूरू.रतननगर थाना अतंरगत गांव पिथिसर में दीवार बनाने की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. मामूली सा विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों ओर से लाठी भाटा से एक दूसरे पर हमला किया गया.जिसमें एक पक्ष के चार युवक हुसैन, तौफीक, मनफूल,तौफीक घायल हो गए.
चूरू में दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष...दो घायल - bloody conflict
चूरू में दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने से जमकर लाठी भाटा चले. इस विवाद में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के 2 युवक घायल हो गए सभी घायलों का राजकीय भर्तिया अस्पताल में चल रहा है उपचार.
खूनी संघर्ष में घायल युवक
वही दूसरे पक्ष के दो युवक अमजद, इनमुदिन गंभीर घायल हो गए जिन्हें चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपतकालीन वार्ड लाया गया जहां सभी घायलों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही रतननगर थाना पुलिस राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंची और मारपीट में घायल हुए युवकों के पर्चा बयान की कार्रवाई में जुटी. अब रतननगर थाना पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी.