राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में प्रवासियों के कारण बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 106 में 89 प्रवासी

चूरू जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रवासियों के आने के बाद संक्रमण और अधिक तेजी से बढ़ा है. रविवार को जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 106 हो गया है. जिसमें से 89 मरीज प्रवासी हैं.

कोरोना संक्रमण का खतरा, migrants in Churu, चूरू न्यूज
चूरू में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : May 31, 2020, 9:45 PM IST

चूरू.जिले में प्रवासी मरीजों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है. रविवार को जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 106 हो गया है. हालांकि इनमें से 53 व्यक्ति अब ठीक हो गए है और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी मात्र 52 केस ही एक्टिव हैं.

चूरू में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

बता दें कि, चूरू जिले में कोविड 19 संक्रमितों में से ज्यादातर प्रवासी है. जो हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे है. पहले जमातियों ने जिले में कोरोना को फैलाया, अब प्रवासियों की वजह से हर दिन पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे है. कुल 106 पॉजिटिव में से 89 पॉजिटिव प्रवासी है. राहत की खबर यह भी रही कि इनमें से ज्यादातर को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. इसका फायदा यह रहा कि जिले में सामुदायिक संक्रमण का खतरा टल गया.

पूर्व विधायक भी संक्रमित

जिले में दो दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. दो दिन में 10 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं चूरू के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वह हाल में ही मुंबई से लौटे थे. मंडेलिया की पत्नी और परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित मिले हैं.

वहीं जिले रतनगढ़, सुजानगढ़ और बीदासर में कोरोना संक्रमित ज्यादा है. राजगढ़ और तारानगर ब्लॉक में सबसे कम मामले है. जिले में सबसे ज्यादा प्रवासी भी रतनगढ़ और सुजानगढ़ लौटे हैं. जहां ज्यादा प्रवासी लौटे हैं, वहीं संक्रमण का ज्यादा खतरा है. जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक कुल 7,443 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें कुल पॉजिटिवों की संख्या 106 है. 53 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और 52 एक्टिव केस है. 89 पॉजिटिव प्रवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details