सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ कस्बे में एक महिला और 5 साल के बच्चे की कुंड में डूबकर मौते होने का मामला सामने आया है. बच्चा खेलते-खेलते कुंड में गिर गया था. जिसको बचाने के लिए उसकी मां भी कुंड में कूद गई. जिससे दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कस्बे के हनुमान धोरा मोहल्ले निवासी पूसादास का 5 वर्षीय पुत्र मोहनदास खेलते-खेलते पानी के कुंड के पास खेल रहा था. खेलते समय बच्चा कुंड में गिर गया. जिसे बचाने के लिए 35 वर्षीय उसकी मां किरण देवी भी कुंड में कूद गई. दोनों पानी में डूब गए.