राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में दर्दनाक हादसा: कुंड में गिरे बेटे को बचाने के लिए मां ने भी लगा दी छलांग, दोनों की मौत - सुजानगढ़ न्यूज

चूरू के सुजानगढ़ कस्बे में 5 साल का बच्चा कुंड में गिर गया, जिसे बचाने के लिए उसकी 35 वर्षीय मां भी कुंड में कूद गई. जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

death of mother and son, कुएं में डूबने से मौत
कुंड में डूबने से मां बेटे की मौत

By

Published : Apr 29, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 12:34 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ कस्बे में एक महिला और 5 साल के बच्चे की कुंड में डूबकर मौते होने का मामला सामने आया है. बच्चा खेलते-खेलते कुंड में गिर गया था. जिसको बचाने के लिए उसकी मां भी कुंड में कूद गई. जिससे दोनों की मौत हो गई.

कुंड में डूबने से मां बेटे की मौत

जानकारी के अनुसार कस्बे के हनुमान धोरा मोहल्ले निवासी पूसादास का 5 वर्षीय पुत्र मोहनदास खेलते-खेलते पानी के कुंड के पास खेल रहा था. खेलते समय बच्चा कुंड में गिर गया. जिसे बचाने के लिए 35 वर्षीय उसकी मां किरण देवी भी कुंड में कूद गई. दोनों पानी में डूब गए.

पढ़ें-जोधपुर: 260 फीट गहरे कुएं में गिरी कार, 2 बच्चों की मौत

सूचना मिलने पर मोहल्ले वासियों ने दोनों को कुंड से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.

Last Updated : Apr 29, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details