राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - rajasthan news

चूरू के सरदारशहर में लापता युवक का शव मिला है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और पुलिस पर मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक युवक 19 जनवरी को लापता हुआ था. परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

missing youth murder in churu,  missing youth dead body found in churu
चूरू में लापता युवक का मिला शव

By

Published : Jan 27, 2021, 6:29 PM IST

सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. भानीपुरा थाना के देवासर गांव का यह मामला है. 19 जनवरी को युवक अपने घर से लापता हो गया था. जिसका शव मंगलवार को उनके ही खेत में मिला. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

चूरू में लापता युवक का मिला शव

क्या है पूरा मामला

19 जनवरी को एक युवक अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने गए. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जब वो 21 जनवरी को फिर से थाने गए तो उनकी शिकायत दर्ज की गई. जिसके बाद ना ही पुलिस ने कोई जांच की और मंगलवार 26 जनवरी को लापता युवक का शव उन्हीं के खेत में पड़ा हुआ मिला. परिजनों का आरोप है कि जब पुलिस को शव की जानकारी दी गई तो भी वो काफी समय बाद मौके पर पहुंचे.

पढे़ं:पाक जेल में बंद गेमराराम की रिहाई की बढ़ी उम्मीद...मानवेंद्र बोले- जल्द होगी वतन वापसी

मृतक के भाई ने बताया कि गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान हैं लेकिन पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण राजकीय अस्पताल में बैठे हैं और मामले में भानीपुरा थाना अधिकारी मलकीत सिंह को बर्खास्त करने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजकीय अस्पताल में आसपास के कई थानों का जाब्ता भी बुला लिया गया है.

पुलिस लगातार ग्रामीणों और परिजनों से वार्ता कर रही है. लेकिन परिजन शव लेने से इंकार कर रहे हैं. चूरू कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उच्च अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details