चूरू. रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल हो रही है. जिसके भाजपा डोटासरा पर हमलावर हो गई है. भाजपा नेता डोटासरा से इस्तीफा मांग रहे हैं. इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'बत्ती लाल मीणा कौन हैं मैं उसे कभी नहीं जानता, आज तक नहीं देखा, बत्ती लाल मीणा कांग्रेस का कोई पदाधिकारी नहीं है'.
शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देते हुए कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बत्ती लाल मीणा एक आवारा किस्म का लड़का है, जो हर किसी नेता के साथ में फोटो खिंचवाने का शौकीन है. सवाई माधोपुर जिले का बताया गया है. पत्रकार वार्ता में डोटासरा ने बत्ती लाल मीणा की कई ऐसी फोटो भी दिखाई, जिसमें वो किरोड़ीलाल मीणा के साथ चर्चा कर रहा है. गोलमा देवी के साथ आराम से फोटो खिंचवा रहा है. बत्ती लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गले मिल रहा है.
डोटासरा ने कहा कि बत्ती लाल मीणा का कांग्रेस पार्टी से हमारे से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी कब किस भीड़ में नेता के साथ खड़ा हो जाए, किस नेता के साथ वह कब फोटो खिंचवा ले उससे किसी तरह का अपराध प्रमाणित नहीं होता है. डोटासरा ने कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर बीजेपी यह चाहती है कि जो रीट की परीक्षा में 31 हजार बेटे और बेटियों की नौकरी लगने वाली है. जैसे-तैसे वह नौकरी खटाई में पड़ जाए और हम कांग्रेस पार्टी को घेर सके.
यह भी पढ़ें.शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के आधा दर्जन नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. इनकी एक दूसरे से बनती नहीं है. भाजपा राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित का कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं पाई. कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को अपने हाल पर छोड़ दिया. राजस्थान के भाजपा सांसदों में से किसी ने भी राज्य सरकार को केंद्र से मदद नहीं दिलवाई.