राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चूरू से प्रचार करने जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता - चूरू कांग्रेस न्यूज

झुंझुनू के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में चूरू जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और चूरू के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने अपने आवास पर एक बैठक ली.

चूरू की खबर, mandawa by election

By

Published : Oct 15, 2019, 6:09 PM IST

चूरू. पड़ोसी जिले झुंझुनू के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में चूरू जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के समर्थन में प्रचार करेंगे. चूरू से कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता मंडावा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और चूरू के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने अपने आवास पर एक बैठक ली.

उप चुनाव में चूरू जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के समर्थन में करेंगे प्रचार

बैठक में मंडेलिया ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंडावा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के निर्देश दिए. बता दें कि मकबूल मंडेलिया मंडावा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रभारी भी है. ऐसे में चूरू से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के प्रचार-प्रसार में शामिल होने की उम्मीद है.

पढ़ें:मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

चूरू विधानसभा क्षेत्र का सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र है मंडावा

झुंझुनू की मंडावा विधानसभा सीट चूरू विधानसभा क्षेत्र कि सीमावर्ती विधानसभा सीट है. ऐसे में यहां पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की नजरें इस विधानसभा क्षेत्र के परिणाम पर टिकी है. यही वजह है कि कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया को प्रभारी बनाया है.

नगर निकाय के चुनाव की भी की चर्चा

मंडावा उपचुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की इस विशेष बैठक में नगर निकाय के होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया का कहना है कि मंडावा विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली गई है. इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मंडावा पहुंचकर कांग्रेस पार्टी और वहां की प्रत्याशी रीटा चौधरी का समर्थन करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details