राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को, नाम हटवाने और जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू - Churu Latest News

चूरू में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों पर कहा कि 20 नवंबर 2020 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर 2020 से 21 दिसंबर 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी.

Churu Latest News, Churu Hindi News
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को

By

Published : Nov 20, 2020, 9:25 PM IST

चूरू. जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2020 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर 2020 से 21 दिसंबर 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी.

29 नवंबर 2020 एवं 6 दिसंबर 2020 को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ मतदान केंद्रों पर दावे और आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. 19 दिसंबर 2020 को ग्राम सभा और वार्ड सभा में आयोजित बैठक में मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन और सत्यापन 11 जनवरी 2021 तक पूरक की तैयारी और मुद्रण तथा 18 जनवरी 21 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर 2020 और 6 दिसंबर 2020 को बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रात 9 बजे से सायं 6 बजे तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे.

पढ़ेंःभाजपा और कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति..निर्वाचन अधिकारी ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु है और जो मतदाता बनने के योग्य है. उनके नाम मतदाता सूचियों में जोड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2020 को जिले के कुल 15 लाख 10 हजार 836 मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है. जिनमें सात लाख 89 हजार 385 पुरुष और 7 लाख 21 हजार 451 महिला मतदाता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार जिले में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए voter helpline मोबाइल ऐप पर युवा मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details