चूरू. जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2020 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर 2020 से 21 दिसंबर 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी.
29 नवंबर 2020 एवं 6 दिसंबर 2020 को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ मतदान केंद्रों पर दावे और आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. 19 दिसंबर 2020 को ग्राम सभा और वार्ड सभा में आयोजित बैठक में मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन और सत्यापन 11 जनवरी 2021 तक पूरक की तैयारी और मुद्रण तथा 18 जनवरी 21 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर 2020 और 6 दिसंबर 2020 को बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रात 9 बजे से सायं 6 बजे तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे.