राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व चैंपियनशिप में पदक लाने के लिए रोज 6 घंटे पसीना बहा रहा चूरू का ये लाल - churu

चूरू के सिंथेटिक ट्रैक पर राजगढ़ तहसील के तीरपाली बड़ी गांव के अर्जुन सिंह रोज 6 घंटे तक पसीना बहा रहे है. उनका सपना है कि पेरिस में होने वाली पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करे.

पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाएंगे दमखम

By

Published : Jun 23, 2019, 12:36 PM IST

चूरू. अगस्त महीने में पेरिस में होने वाली पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चूरू के पैरा खिलाड़ी अर्जुन सिंह लंबी कूद में अपना दमखम दिखाएंगे. चुरू जिले की राजगढ़ तहसील के तीरपाली बड़ी गांव के अर्जुन सिंह जिला खेल स्टेडियम पर इस प्रतियोगिता के लिए पिछले 3 महीने से प्रेक्टिस कर रहे है. प्रतियोगिता में देश के लिए मेडल लाने के लिए रोज सुबह शाम छ घंटे तक पसीना बहा रहे है.

चूरू के जिला स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक पर प्रेक्टिस कर रहे अर्जुन का सपना है कि वे 2020 में पैरा ओलम्पिक खेलकर देश के लिए पदक जीते. अर्जुन कोच राजदीप लांबा से प्रशिक्षण ले रहे है.

पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाएंगे दमखम

2016 में शुरु कि प्रेक्टिस

अर्जुन सिंह ने पैरा खिलाड़ी के रूप में 2016 में शुरुआत की. एक हादसे में 2004 में अपना एक हाथ गंवाने वाले अर्जुन सिंह को उसके भाई ने ही पैरा खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया. 2016 में शुरुआत के बाद में 3 साल में ही अर्जुन ने तीन बार नेशनल चैंपियनशिप में लंबी कूद में अपना दमखम दिखाया. एक बार ब्रॉन्ज पदक लेने में भी सफल हुए.
इस साल 3 बड़े टूर्नामेंटों में दिखाएंगे दम
पैरा खिलाड़ी अर्जुन सिंह अगस्त में पेरिस में होने वाली पैरा विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसी साल सितंबर में बेंगलुरु में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैरा गेम्स में भी भाग लेंगे. इसके बाद दिसंबर 2019 में ओलंपिक क्वालीफाई करने के लिए नेशनल पैरा ओलंपिक खेल होंगे. इनमें जीतने पर ही पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई माना जाता है. इस चैंपियनशिप में भी अर्जुन भाग लेंगे.

अर्जुन ने कहा कि उनका टारगेट पैरा ओलंपिक में देश के लिए खेलने का है और देश के लिए पदक जीतने का है. अभी वो चूरु के इस मैदान पर रोज सुबह शाम 6 घंटे से ज्यादा तक प्रैक्टिस कर रहे है. अभी अगस्त में पेरिस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए प्रेक्टिस कर रहे है.

एथेलेटिक्स कोच राजदीप लांबा बताते है कि अर्जुन एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है. अगस्त में पेरिस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अभी जिला खेल स्टेडियम प्रैक्टिस कर रहा है. हमारी तैयारी इस प्रकार की है कि 2020 में टोक्यो में होने वाले पैरा ओलिंपिक खेलों के लिए चयन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details