राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री का केंद्र पर हमला, कहा- वैक्सीन की अलग-अलग दर निर्धारित करके मुनाफाखोरी कर रही केंद्र सरकार - भंवर सिंह भाटी का चूरू दौरा

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को चूरू जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना प्रबंधन एवं पानी, बिजली आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक ली. वहीं वैक्सीन की कमी व बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.

Bhanwar Singh Bhati statement, Bhanwar Singh Bhati visit to Churu
उच्च शिक्षा मंत्री का केंद्र पर हमला

By

Published : Jun 5, 2021, 12:34 AM IST

चूरू. देश में वैक्सीन की कमी को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भवर सिंह भाटी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पहली लहर के बाद इस पर ध्यान देना चाहिए था, लेकिन इसके उलट देश की बड़ी मात्रा में वैक्सीन को दूसरे देशों को दी जा रही थी. भाटी ने कहा कि दूसरी लहर में कोरोना पीक पर होने के बावजूद केंद्र सरकार ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया और इसका परिणाम रहा कि देश के लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ा.

उच्च शिक्षा मंत्री का केंद्र पर हमला

उन्होंने कहा कि अभी जिस रफ्तार से देश में वैक्सीनेशन चल रहा है. उस रफ्तार से देश भर के लोगों का वैक्सीनेशन का काम अगले तीन सालों में पूरा होगा. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में हर रोज एक करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन होना चाहिए.

पढ़ें-जब Congress ने Free Vaccination की मांग उठाई तो शर्म को भी शर्म आ गई: केंद्रीय मंत्री शेखावत

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कोरोना काल में केंद्र सरकार पर मुनाफा खोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र और राज्य व निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की अलग-अलग दर निर्धारित की है. इससे देश का आम आदमी आहत हुआ है. भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया.

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शुरू की तैयारियां

मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य सरकार ने 50 हजार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के ऑर्डर दिए हैं, जिसमें से 20 हजार से अधिक कन्संट्रेटर प्रदेश के अस्पतालों में पहुंच चुके हैं. बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. जिला सहित उपखंड स्तर पर बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड बनाने की तैयारियां की जा रही हैं.

कोविड प्रबंधन एवं बिजली, पानी आपूर्ति की समीक्षा

जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिला परिषद सभागार में कोविड-19 प्रबंधन एवं बिजली, पानी आपूर्ति की समीक्षा की बैठक ली. बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सादुलपुर और सुजानगढ़ विधायक मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री की बैठक में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने सादुलपुर के कई गांवों में पेयजल किल्लत की समस्या को उठाते हुए कहा कि पेयजल किल्लत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कारवाई होनी चाहिए.

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी से ही पर्याप्त प्रबंधन किया जाए, ताकि इस तरह की स्थिति पैदा होने पर भी स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके और लोगों को उपचार मिल सके. साथ ही कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी है कि अभी से हम पूरी सावधानी रखें और जागरूक रहें. जिन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहां समुचित ढंग से कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए पर्याप्त लोगों की सैंपलिंग करवाएं.

प्रभारी मंत्री ने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए पेयजल अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि गर्मियों के दौरान लोगों को पेयजल की समस्या नहीं रहनी चाहिए. जहां रेगुलर स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां टैंकर चलवाए और पेयजल परिवहन में पारदर्शिता रहे और लोगों को जरूरत के हिसाब से पेयजल मिले. यह सुनिश्चित करें. बैठक में प्रभारी मंत्री ने विद्युत आपूर्ति एवं अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को गुणवत्ता युक्त और अधिकतम बिजली मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details