चूरू.जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें आईएसआई का एजेंट तक बना डाला. सरकारी स्कूल के टीचर ने इन अधिकारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हत्या की साजिश रचने जैसे आतंकी गतिविधियों से जोड़ते हुए एनआईए को ई-मेल के जरिए शिकायत भी कर डाली.
शिकायतकर्ता शिक्षक की शिकायत पर चूरू कोतवाली थाने पहुंची, जहां एटीएस की टीम ने 28 और 29 अगस्त को शिकायतकर्ता टीचर सहित शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, बीईईओ व समसा के अधिकारी से पूछताछ की तो साल 2017 में इसी टीचर ने एनआईए को शिकायतें की थी, जो निराधार निकली थीं. अब झूठी शिकायत करने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने विभागीय कारवाई शुरू कर दी है और एटीएस भी शिक्षक के खिलाफ कारवाई करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें-रिश्तों का कत्लः अजमेर में बाप पर लगे अपनी ही बेटियों से छेड़छाड़ के आरोप
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम बारूपाल ने बताया कि हमारे प्रारंभिक शिक्षा में एक टीचर हैं, राकेश सरावग वर्तमान में वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतसर में कार्यरत है. साल 2016-17 में इस टीचर पर स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच शिक्षा विभाग के एडीओ ने की थी. जांच में वह दोषी पाया गया था. शिक्षा विभाग के द्वारा उसे परी निंन्दा का दंड देकर दंडित किया गया था.