रतनगढ़ (चूरू). राजकीय केशरी देवी लोहिया कन्या महाविद्यालय में पिछले कई माह से समस्त संकायों के व्याख्याताओं के रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति नहीं होने के चलते शनिवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कॉलेज परिसर के आगे चूरू रोड पर जाम लगा दिया. छात्राओं ने रिक्त पदों को भरने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया.
चूरू के रतनगढ़ में छात्राओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन पढ़ें:उदयपुर में विश्व गोरैया दिवस मनाया गया, फतहसागर पाल पर हर्बल गुलाल के स्टॉल का शुभारंभ
वहीं, अचानक मुख्य सड़क को जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. कई वाहन चालक प्रदर्शन कर रही छात्राओं से उलझ पड़े, लेकिन छात्राओं की एकजुटता के चलते वो भी बेबस हो गए. वहीं सूचना पर तहसीलदार धीरज झाझड़िया व डीएसपी कैलाश कंवर भी कॉलेज पहुंचे और छात्राओं से समझाइश की. लेकिन, छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी रही. करीब एक घंटे चले प्रदर्शन से वाहन चालक और बसों की सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद छत्राओं ने शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार झाझड़िया को ज्ञापन सौंपकर 5 दिवस में समस्या समाधान की मांग की. तहसीलदार झाझड़िया ने उनकी मांग को आगे तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
चूरू के रतनगढ़ में छात्राओं ने किया प्रदर्शन पढ़ें:अजमेर: राजस्व वसूली के लिए एमडी भाटी खुद मैदान में, किशनगढ़ में काटे कई उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन
छत्राओं का कहना है अगले 5 दिनों तक व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं होती है तो महाविद्यालय में ताला लगाकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा. छत्राओ का कहना है कि एक वर्ष से हमारी शिक्षा कोरोना के कारण बाधित हुई. अब इस कॉलेज में केवल एक व्याख्याता हैं, जिससे हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इस बारे में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में हमने ये कदम उठाया है.