चूरू. जिले में 50 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में ननदोई सहित पांच नामजद के खिलाफ पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
चूरू के रतननगर थानांतर्गत इलाके की 50 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां विवाहिता के साथ हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का ननदोई था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह घिनौना कृत्य किया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कारवाई की है.
पढ़ें-#JeeneDo : ब्लैकमेलर्स ने किया दो युवतियों का जीना मुहाल, एक से ऐंठे 3 लाख तो दूसरी के सामने रखी शर्मनाक शर्त!
महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को जब वह घर पर अकेली थी तो उसका ननदोई गलत नीयत से उसके घर में दाखिल हुआ और उसके साथ गलत काम किया. उसने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की इस पूरी वारदात में उसके ननदोई सहित उसके चार अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे जिन्होंने इस वारदात में आरोपी का साथ दिया. बरहाल पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. मामले की जांच महिला उत्पीड़न सेल के डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा कर रहे हैं.