चूरू.जिला कारागृह में बंदियों के पास मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ऐसे में जेल की सुरक्षा पर भी अब यहां सवाल खड़े हो रहे है. यहां एक बार फिर कारागृह में बंदी के पास से तलाशी अभियान के दौरान बैटरी के साथ 5 मोबाइल फोन मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है और जेल प्रसाशन की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन की ओर से कारागृह में सर्च अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक बंदी कारागृह में पानी की टंकी के पास जाने लगा प्रहरियों को जब शक हुआ, तो उन्होंने बंदी से पूछताछ शुरू की तो बंदी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर बंदी जगदीश कुमार प्रजापत के सामान की तलाशी ली तो यहां जेल प्रहरियों को 5 मोबाइल फोन मिले.