रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र के राजलदेसर कस्बे स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक से आग लगा गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते लाखों का सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है. इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजलदेसर से बंडवा रोड पर स्थित सीताराम सुथार की फैक्ट्री में रविवार रात करीब 1:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे फैक्ट्री स्थित तैयार फर्नीचर, लकड़ी और मशीनें जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर रतनगढ़ और राजलदेसर दमकल मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फैक्ट्री मालिक सीताराम सुथार ने बताया कि तैयार फर्नीचर और लकड़ी लाखों रुपए के थे और यहां पर रखी मशीनों की कीमत भी लाखों रुपए थी. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.