राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का फर्नीचर और मशीनें जलकर राख - हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में फर्नीचर और मशीनें जलकर राख

चूरू के रतनगढ़ में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक से आग लगा गई. देखते ही देखते लाखों का सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है.

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, Fire in handicraft factory
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Feb 15, 2021, 5:55 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र के राजलदेसर कस्बे स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक से आग लगा गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते लाखों का सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है. इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजलदेसर से बंडवा रोड पर स्थित सीताराम सुथार की फैक्ट्री में रविवार रात करीब 1:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे फैक्ट्री स्थित तैयार फर्नीचर, लकड़ी और मशीनें जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर रतनगढ़ और राजलदेसर दमकल मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फैक्ट्री मालिक सीताराम सुथार ने बताया कि तैयार फर्नीचर और लकड़ी लाखों रुपए के थे और यहां पर रखी मशीनों की कीमत भी लाखों रुपए थी. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.

पढ़ें-सचिन पायलट को मंच से उतारने का मामलाः देवनानी ने कहा- जल्द खड़ी होगी कांग्रेस की खाट, कल्ला बोले- अपना घर संभाले BJP

चूरू: रतननगर पुलिस ने देशी कट्टा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

रतननगर थाना पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए वज्र अभियान के तहत राजगढ़ के लसेड़ी गांव निवासी एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अवैध हथियार कहा से लाया था और अब कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details