राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या - Churu News

कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन किसानों के लिए पहले ही मुसीबत बना हुआ था और अब बारिश ने किसानों पर दोहरी मार का काम किया है. फसल कटाई के लिए पहले मजदूरों की दिक्कत का सामना करने के बाद अब किसान बारिश से चारा खराब होने से परेशान है.

लॉकडाउन से किसान परेशान, Farmer upset by lockdown
अन्नदाता को लॉकडाउन से हो रही परेशानी

By

Published : May 1, 2020, 7:33 PM IST

चूरू. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते किए गए लॉकडाउन से देश का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. देश के अन्नदाता किसान पर भी चौतरफा मार पड़ी है. चूरू जिले में किसानों को रबी की फसल कटाई के लिए मजदूर मिलना मुश्किल हो गया, जो मिल रहे थे वो महंगे थे. वहीं, जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों का चारा भी भीग गया, जो चारा बचा है वो अब यातायात के साधन नहीं मिलने और डिमांड कम होने से बिक नहीं रहा है.

अन्नदाता को लॉकडाउन से हो रही परेशानी

इसी तरह किसान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अगर लॉकडाउन लंबा चला तो आने वाली फसल के लिए बीज मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि किसानों के पास घर का बीज है. लेकिन कई बार वो खराब हो जाने से वो गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. राज्य सरकार ने फसल बिक्री के लिए जिले में 20 खरीद केंद्र बनाए हैं. लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे साधनों का किराया महंगा होने से कई किसानों के लिए वहां तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: गर्मी और लॉकडाउन में जयपुर के लिए विशेष इंतजाम, बीसलपुर बांध से लिया जा रहा 75 MLD अधिक पानी

किसानों को हो रहे चार बड़े नुकसान

मजदूर महंगे

जिले के किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण फसल कटाई के लिए मजदूर मिलना मुश्किल हो गया था, कुछ मिले भी तो वो पैसे ज्यादा ले रहे थे. कुछ किसानों के परिवार के सदस्य भी लॉकडाउन में दूसरी जगहों पर फंस गए. जिसके चलते किसान फसल की पूरी कटाई नहीं कर सके.

चारा खराब

जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से खेत में रखा हुआ चारा खराब हो गया. इस तरह लॉकडाउन के कारण चारे की बिक्री भी नहीं हो रही है. लाने ले जाने के लिए परिवहन के साधन भी किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. बता दें कि जिले की कई गोशालाओं में चारा सप्लाई होता था, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते कई बड़ी डिमांड नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें-बेटे के कंधे पर बैठकर कोरोना को चुनौती देती नजर आईं ये 70 साल की बुजुर्ग महिला

बीज की समस्या

अभी नई फसल की बुवाई में काफी समय है. लेकिन फिर भी किसानों को यह चिंता हो गई है कि लॉकडाउन लंबा चलने से उन्हें बीज मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि किसानों के पास अपने खुद के खेत का बीज भी होता है, लेकिन वह लंबा नहीं टिक पाता. ऐसे में कई बार उसकी गुणवत्ता कम हो जाती है.

गेहूं, सरसों बिकने की समस्या

लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए गेहूं, सरसों और चने की फसल बेचना भी समस्या साबित हो रही है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से जिले में 20 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे साधन महंगी दर पर मिलने के कारण कई किसानों के लिए वहां जाकर फसल भेजना नुकसान का सौदा साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details