चूरू. जिले के सातड़ा गांव में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि उसकी जमीन हड़प ली गई थी. इसके बाद किसान चार साल तक बार-बार अपनी जमीन वापस मांगता रहा और आखिर में मानसिक रूप से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया.
मृतक के भतीजे ने गांव के ही मामराज नाम के व्यक्ति के खिलाफ रतननगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2015 में गांव के ही मामराज नाम के व्यक्ति ने किसान श्रीचंद को शराब पिलाकर उसकी 29 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली थी और उसे भरोसा दिया कि वो इसकी कीमत भी देगा. चार साल बीत जाने के बाद भी श्रीचंद उससे रूपयों के लिये तकादा करता रहा, लेकिन मामराज ने ना तो उसे रुपये दिए और ना ही जमीन.