चूरू. दिल्ली की मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होकर चूरू आए कोविड-19 संक्रमित लोगों के ठहराव वाले चूरू और सरदारशहर में चिकित्सा विभाग की टीमें लोगों का घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. अब तक चिकित्सा विभाग की 60 टीमों ने दोनों शहरों में 21 हजार 108 घरों में एक लाख 24 हजार 453 लोगों का घर जाकर सर्वे कर चुकी है. चूरू शहर में रविवार को 32 चिकित्सा टीमों ने 3 हजार 900 घरों के 21 हजार 432 लोगों का सर्वे किया. सरदारशहर कस्बे में 38 टीमों ने 1 हजार 349 घरों में 8 हजार 779 लोगों का सर्वे किया.
चूरू में 65 हजार और सरदारशहर में 59 हजार लोगों का सर्वे
आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू के नेतृत्व में चल सर्वे में चिकित्सा विभाग की टीमों ने अब तक चूरू शहर में 10 हजार 985 घरों के 65 हजार 31 लोगों का सर्वे किया है. सरदारशहर में 10 हजार 123 घरों में 59 हजार 422 लोगों का सर्वे किया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम पूर्व में पाबंद किए लोगों को भी इस दौरान होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद किया गया और उल्लघंन नहीं करने की हिदायत दी गई है. चिकित्सा विभाग का सर्वे का काम आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू के नेतृत्व में चल रहा है.