राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 21 हजार 108 घरों में पहुंची मेडिकल टीम, 1 लाख 24 हजार 453 लोगों का डोर टू डोर सर्वे

तबलीगी जमात में शामिल होकर चूरू आए कोविड-19 संक्रमित लोगों के ठहराव वाले चूरू और सरदारशहर में चिकित्सा विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. चूरू शहर में रविवार को 32 चिकित्सा टीमों ने 3 हजार 900 घरों के 21 हजार 432 लोगों का सर्वे किया. सरदारशहर कस्बे में 38 टीमों ने 1 हजार 349 घरों में 8 हजार 779 लोगों का सर्वे किया.

By

Published : Apr 6, 2020, 10:11 AM IST

चूरू न्यूज, चूरू में डोर टू डोर सर्वे,  चूरू में कोरोना का असर, churu news, door to door survey in churu, effect of corona in churu
1 लाख 24 हजार 453 लोगों का हुआ डोर-टू-डोर सर्वे

चूरू. दिल्ली की मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होकर चूरू आए कोविड-19 संक्रमित लोगों के ठहराव वाले चूरू और सरदारशहर में चिकित्सा विभाग की टीमें लोगों का घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. अब तक चिकित्सा विभाग की 60 टीमों ने दोनों शहरों में 21 हजार 108 घरों में एक लाख 24 हजार 453 लोगों का घर जाकर सर्वे कर चुकी है. चूरू शहर में रविवार को 32 चिकित्सा टीमों ने 3 हजार 900 घरों के 21 हजार 432 लोगों का सर्वे किया. सरदारशहर कस्बे में 38 टीमों ने 1 हजार 349 घरों में 8 हजार 779 लोगों का सर्वे किया.

चूरू में 65 हजार और सरदारशहर में 59 हजार लोगों का सर्वे

आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू के नेतृत्व में चल सर्वे में चिकित्सा विभाग की टीमों ने अब तक चूरू शहर में 10 हजार 985 घरों के 65 हजार 31 लोगों का सर्वे किया है. सरदारशहर में 10 हजार 123 घरों में 59 हजार 422 लोगों का सर्वे किया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम पूर्व में पाबंद किए लोगों को भी इस दौरान होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद किया गया और उल्लघंन नहीं करने की हिदायत दी गई है. चिकित्सा विभाग का सर्वे का काम आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू के नेतृत्व में चल रहा है.

पढ़ें-देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर

कलेक्टर कर रहे मॉनिटरिंग

चिकित्सा विभाग की ओर से डोर टू डोर सर्वे का लगातार जिला कलेक्टर संदेश नायक मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिले में चूरू शहर और सरदारशहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दोनों ही शहरों में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए थे, तो वहीं चिकित्सा विभाग को सर्वे और सैंपल के काम गति देने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details