सादुलपुर (चूरू).जिले के राजगढ़ में राजस्थान पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार ने नवनिर्मित राजगढ़ पुलिस थाना भवन का लोकार्पण किया. यह लोकार्पण 1 फरवरी को रात में किया गया था. थाने के उद्धघाटन के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक ने राजगढ़ के वर्तमान थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की प्रशंसा करते हुए कहा कि, जिस प्रकार विष्णुदत्त कर्मठ कार्यशैली वाले अधिकारी हैं. वैसा ही उन्होंने राजगढ़ पुलिस थाने के भवन का निर्माण भी करवाया है.
हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए भूपेंद्र कुमार ने कहा कि, जहां अच्छे अधिकारी होते हैं, उस जगह जनता को लाभ निश्चित ही मिलता है. विशेष बात यह रही कि पुलिस महानिदेशक ने जहां उदघाटन की रस्म से पहले तिलक के लिए थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई को आगे किया और सबसे पहले उनका तिलक करवाया.