चूरू.जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 55 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तेज धमाके के बाद चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने घर के बाहर आ देखा, तो वार्ड के ही नन्दलाल जोशी और उनकी पत्नी आग की लपटों में घिरे थे. आनन-फानन में वार्डवासियों ने पानी और मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाया.
वार्डवासियों ने दोनों घायलों को निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में महिला को जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
पढ़ेंःजयपुर में गलत काम का पर्दाफाश, 17 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वार्ड नंबर 55 की उमा जोशी गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी. उसी दौरान अचानक से गैस सिलेंडर ने और पाइप ने आग पकड़ ली. आग की चपेट में महिला भी आ गयी और महिला को बचाते समय पति नन्दलाल जोशी भी आग की लपटों में घिर गए.
पुलिस की ओर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रसोई घर में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद गैस के बाद एक तेज धमाका हुआ. धमाके के साथ रसोई घर की खिड़की 30 से 40 फुट दूर जा गिरी और रसोई घर की छत उड़ गई. वहीं आग इतनी भीषण थी, कि रसोई घर की दीवारों में दरारें पड़ गईं हैं.