राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: साइबर ठगों के हौसले बुलंद, दो बुजुर्गों से 1 लाख से ज्यादा की की ठगी - दो बुजुर्गों को निशाना बनाया

चूरू में साइबर ठगों ने शहर के दो बुजुर्गों को निशाना बनाया. जिसमें एक बुजुर्ग केे एटीएम से 90 हजार. वहीं दूसरे से 40 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. अज्ञात ठगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

चूरू की खबर, withdrew more than 1 lakh
दो बुजुर्गों से 1 लाख से ज्यादा की ठगी

By

Published : Jan 15, 2020, 1:12 AM IST

चूरू.दो बुजुर्ग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. दोनों ही बुजुर्गों के साथ एक ही तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि बुजुर्ग व्यक्तियों के खाते से तकरीबन 1 लाख 30 हजार रुपए निकाले गए है.

दरअसल, नोप सिंह राजपूत निवासी ख्याली के पास 11 जनवरी सुबह 11:15 बजे, एक अज्ञात का फोन आया कि आपके खाते से 90 हजार रुपए निकालें गए हैं और एटीएम ब्लॉक किया जा रहा है.

चूरू में दो बुजुर्गों से ठगी का मामला आया सामने

इसी तरह शहर के 62 वर्षीय विनोद सिंह निवासी वार्ड नंबर 30 ने दर्ज मामला मामले में बताया कि मेरे पास 11 जनवरी को सुबह फोन आया कि आपके खाते से 40 हजार रुपए निकाले जा रहे हैं और आपका एटीएम ब्लॉक किया जा रहा है.

इसके बाद विनोद सिंह के पास 40 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया. दोनों ही ठगी की वारदातों को एक जैसे ही अंजाम दिया गया. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर, अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढें:चूरू के तारानगर में CAA को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री ने ली बैठक

सीसीटीवी कैमरों और फोन कॉल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि शहर में इससे पहले भी इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके पुलिस इन मामलों का खुलासा कर आरोपियों तक पहुंचने में हर बार नाकाम साबित हो रही है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कबतक हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details