चूरू.भीषण गर्मी के दौर में जिले से आ रही पेयजल संबंधी समस्याओं को लेकर बुधवार को कलेक्टर संदेश नायक ने जिले के पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया और चिन्हित समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने ली पेयजल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संदेश नायक ने कहा है कि जिले की पेयजल व्यवस्था से जुड़े अधिकारी सक्रियता एवं सतर्कता से काम करते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखें और देखे कि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आपणी योजना की मेन राइजिंग लाइनों में अवैध कनेक्शनों को गंभीरता से लेकर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें. पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें- चूरू सांसद राहुल कस्वां की ETV Bharat से खास बातचीत..
उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन काटने में यदि कोई दिक्कत आ रही है तो पुलिस व प्रशासन की मदद लेकर कार्रवाई करें. साथ ही कहा कि अधिकारी पेयजल समस्या की आशंका वाले स्थानों को चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान दें, ताकि सभी लोगों को समुचित ढंग से पेयजल सुलभ हो सकें. उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर नियंत्रण कक्ष को एक्टिवेट करें, किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत को गंभीरता से लें और तत्काल उसका समाधान करें.
कलेक्टर ने कहा कि पाइप लाइन सबमर्सिबल ज्वॉइंट सहित तमाम तरह के जरूरी उपकरणों और सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित रखें. लीकेज आदि को लेकर पर्याप्त मॉनिटरिंग करें और लीकेज होने पर तत्काल उसे ठीक करवाएं, पानी कहीं भी व्यर्थ नहीं बहना चाहिए. साथ ही कहा कि सभी अधिकारी लगातार फील्ड विजिट कर समुचित निगरानी रखें और अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित सूचनाएं एवं स्थिति अधिकारियों के टिप्स पर रहनी चाहिए, उन्होंने कहा कि समय-समय पर पानी की टंकियों की सफाई करवाए और जल प्रदूषण की शिकायतों को गंभीरता से लें.