चूरू.कश्मीर से चली तेज बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर जिले के लोगों की धूजणी छुड़ाई. दोपहर 12 तक जिले में घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी भी 50 मीटर से कम रही. उत्तरी हवाओं की बदौलत चूरू एक बार फिर मंगलवार को घने कोहरे के आगोश में रहा.
चूरू में दोपहर 12 बजे तक छाया रहा घना कोहरा कश्मीर से चलने वाली तेज बर्फीली हवाओं के चलते यहां बढ़ी ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने की वजह से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
कोहरे के चलते यहां विजिबिलिटी भी 50 मीटर से भी कम रही. जिस वजह से वाहन चालकों को गाड़ी की हेड लाइट तक जलानी पड़ी. वहीं, अचानक से बढ़ी ठंड के बाद सर्दी-जुखाम के मरीजों में भी अस्पताल में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
पढ़ेंःमेजर फैजुल्लाह की जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध मौत, आज शव पहुंचेगा जयपुर
पिछले तीन दिनों में यहां के न्यूनतम तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. रविवार का यहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया तो सोमवार को न्यूनतम तापमान में करीब 6.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 8.6 डिग्री दर्ज किया गया.
पत्तों पर दिखी ओस की बूंदी मंगलवार को भी यहां न्यूनतम तापमान स्थिर बना रहा और 8.6 डिग्री ही तापमान दर्ज किया गया. रविवार को यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद भी दिन में धूप खिली रही और मंगलवार को यहां रविवार की तुलना 6.7 डिग्री की न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद भी ठंड से राहत नही मिली और धूप नहीं खिली.