चूरू.ग्राम पंचायत सोमासी में बनने वाले पंचायत भवन को गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बनाने की सरपंच की हठधर्मिता से परेशान गांव सोमासी के ग्रामीणों ने चूरू जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रसाशन के समक्ष आपत्ति जाहिर की है.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत सोमासी चूरु तहसील की नवगठित पंचायतों में से एक है उस पंचायत मुख्यालय द्वारा राज्य सरकार द्वारा पंचायत भवन बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए गांव के ही भामाशाह की ओर से निशुल्क ग्राम पंचायत को भवन बनाने के लिए निशुल्क भूमि देने की भी पेशकश की जा चुकी है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत सोमासी के अधीन 2 गांव हैं जिनमें सोमासी और रिड़खला है.
पढ़ें:माल नहीं बिकने से नाराज किसानों ने चाकसू कृषि मंडी में किया विरोध प्रदर्शन
आरोप है कि वर्तमान में सरपंच गांव रिड़खला का निवासी है जो अपनी हठधर्मिता के चलते ग्राम पंचायत सोमासी में बनने वाले पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय से दूर गांव रिड़खला में अपने निजी स्वार्थों के चलते नजदीकी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि भूमि पर पंचायत भवन बनाने का प्रयास कर रहा है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष आपत्ति दर्ज करवा इस पूरे मामले की उच्च अधिकारी से जांच करवाने की भी मांग की.