चूरू. जिले में रेलवे के निजीकरण के विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने ट्रेन के आने पर लाल झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया. एनडब्ल्यूआरयू के बैनर तले चूरू रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की.
निजीकरण गो बैक के नारे लगाते हुए कर्मचारियों ने निजीकरण की नीतियों को वापस लेने की मांग करते हुए वित्त मंत्री और रेल मंत्री के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियो ने कहा जो दो तेजस एक्सप्रेस चलाई गई है. उनमें एक भी सरकारी कर्मचारी नही लगाया गया है और ना ही रेलवे के जो सरकारी कर्मचारी को पास दिया जाता है उसमें वो मान्य है.