चूरूःजिले की सालासर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सालासर थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही इस बड़ी खेप को जब्त किया है. एसपी नारायण टोगस ने बताया कि जब्त अवैध अंग्रेजी शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ेंःटीसी काटने से नाराज छात्र ने स्कूल के व्याख्याता को मारी गोली, जयपुर रेफर
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर एनएच 58 पर इस कारवाई को अंजाम दिया गया. कारवाई के दौरान पुलिस ने बाड़मेर के धोरीमना निवासी तस्कर रुघसिह और सांगसिंह को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त कर लिया. जब्त टैंकर में 844 कार्टन में 7952 बोतल और 4392 कैन भरे थे. पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की खेप किसके इशारे पर हरियाणा से लाए और गुजरात किसे सप्लाई देने जा रहे थे.