चूरू. फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के मामले में जेल में बंद चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की तबीयत बिगड़ गई. जिला प्रमुख की शिकायत पर चिकित्सक बाबूलाल मीणा ने जिला कारागृह में उनका चेकअप किया. इसके बाद उन्हें राजकीय भरतिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ड्यूटी रूम में उनका चेकअप किया गया.
चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की जेल में बिगड़ी तबीयत - हरलाल सहारण
फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के मामले में जेल में बंद चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जिला प्रमुख की शिकायत पर चिकित्सक बाबूलाल मीणा ने जिला कारागृह में उनका चेकअप किया.
हरलाल सहारण को 10वीं की फर्जी टीसी लगाकर चुनाव लड़ने के आरोप में बुधवार को ही कोर्ट ने जेल भेजा है. सहारण को दो दिन के पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. जिला प्रमुख के अधिवक्ता की ओर से लगाई गई जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
गौरतलब है कि चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को पुलिस ने 19 मई को जयपुर से गिरफ्तार किया था और 20 मई को कोर्ट में पेश किया. जहां पुलिस ने जिला प्रमुख से पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगा था. लेकिन कोर्ट ने दो दिन का ही पुलिस रिमांड दिया और 22 मई को जिला प्रमुख को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे.