चूरू.जिले के पोटी गांव में एक किसान ने खेत में कीटनाशक पर्दाथ का सेवन कर लिया, जिससे किसान की हालत गंभीर हो गई है. जिसके बाद किसान भादर राम की हालत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में लोगों ने उसे राजकीय भरतिय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने किसान को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
चूरूः किसान ने खाया कीटनाशक पर्दाथ...हालत गंभीर - Pesticide exposure
चूरू जिले के पोटी गांव में एक किसान ने कीटनाशक पर्दाथ खा लिया, जिससे किसान की हालत बिगड़ गई. आनन फानन में लोगों ने किसान को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
Farmer ate insecticide, churu news, चूरू न्यूज
पढ़ेंःचूरू: नाबालिग लड़की को अगवा कर कई दिन तक करता रहा दुष्कर्म
बता दें कि किसान ने कीटनाशक पर्दाथ का सेवन किस वजह किया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. सूचना के बाद अस्पताल पहुंची रतननगर थाना पुलिस ने किसान की हालत गंभीर होने के कारण का खुलासा नहीं किया है.