इसके लिए 1390 बूथ बनाए गए हैं साथ ही चिकित्सा विभाग की और से 5000 कार्मिको को नियुक्त किया गया है. तीन दिन चलने वाले इस अभियान में आगामी दो दिन वंचित बच्चों को घर घर जाकर दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी.पल्स पोलियो अभियान मासूम बच्चों को भविष्य में किसी तरह की बीमारी ना हो इसलिए पिलाई जाती है.
चूरू : तीन लाख 25 हजार बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की दवा - polio
चूरू. जिले में तीन दिवासीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने राजकीय भर्तिया अस्पताल में की गई. इस अभियान के तहत नर्सिंगकर्मी घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.अभियान के तहत करीब तीन लाख 25 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.
तीन लाख 25 हजार बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की दवा
पोलियो की दवा से मासूमो की रोग प्रतिरोधक छमता भी बढ़ती है.साथ ही हड्डियां भी मजबूत होती है. भविष्य में बच्चों में किसी तरह का विकार होने की सम्भावनाएं भी पोलियो की दो बूंद पिलाने से कम होती है.