चूरू. जिले में प्रधान और जिला प्रमुख की सीट पर कब्जा करने की कवायद अब तेज हो गयी है. कांग्रेस भाजपा दोनों में ही जहां बैठकों का दौर जारी है. वहीं अब प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी अपने अंतिम दौर में है.
माना जा रहा है कि 9 नवंबर तक दोनों ही पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. उधर, कांग्रेस के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया भी अब समझ चुके है कि सत्ता तक पहुंचने का रास्ता गांव ढाणियों से ही होकर गुजरता है. अगर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दावेदारी ठोकनी है तो उससे पहले जिला परिषद और पंचायत समिति के इन चुनावों में विजय हासिल करनी होगी.