राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू जिला प्रमुख को गिरफ्तार कर मुख्यमंत्री आग से खेल रहे हैं : राठौड़ - churu

चूरू में जिला प्रमुख हरलाल सहारण को फर्जी टीसी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके विरोध में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर आईजी के जरिए आग से खेल रहे हैं.

बीजेपी की ओर से प्रदर्शन किया गया

By

Published : May 20, 2019, 12:08 PM IST

चूरू. जिला प्रमुख हरलाल सहारण फर्जी टीसी के मामले में पुलिस की ओर से गई गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को बीजेपी की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रतिपक्ष के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर आईजी के जरिए आग से खेल रहे हैं. जब सहारण के टीसी मामले को लेकर उच्च न्यायालय में मामला चल रहा है. इसके बाद भी पुलिस की ओर से सहारण को गिरफ्तार किया गया है वह गलत है.

बीजेपी की ओर से प्रदर्शन किया गया

वहीं राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार बीजेपी के प्रदर्शन को पुलिस के जरिए रोकना चाहती है. राठौड़ ने कहा कि सभा में भाग लेने के लिए जिले भर से पार्टी के कार्यकर्ता आ रहे हैं. लेकिन सरकार पुलिस की मदद से उन कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की कोशिश कर कर रही है. जिसको वे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे. राठौड़ के सभा स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारे भी लगाए.

साढ़े 4 साल बाद सरकार ने किया मुकदमा दर्ज
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद में करीब साढ़े 4 साल बाद जिला प्रमुख हरलाल सहारण के खिलाफ द्वेष पूर्ण तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है. यह एक जनप्रतिनिधि का भी अपमान है. भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है. राठौड़ ने कहा कि उच्च न्ययालय जो भी निर्णय देता सरकार उसका सम्मान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details