राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः चलती बस में चेन स्नेचिंग का मामला, 3 महिलाएं गिरफ्तार

चूरू जिले में गुरुवार को चलती बस में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया. इस मामले में बस में सवार 3 शातिर महिलाओं को बस में सवार अन्य लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गई महिलाएं पहले भी ऐसे कई वारदात को अंजाम दे चुकी हैं.

Churu Latest News, Churu Hindi News
बस में चेन स्नेचिंग का मामला

By

Published : Nov 26, 2020, 8:28 PM IST

चूरू. पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह की तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आई शातिर महिलाएं कोटपुतली निवासी बताई जा रही है. गिरफ्तार महिलाओं का कोतवाली थाना पुलिस आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है. साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चेन स्नेचिंग गिरोह में इन महिलाओं के साथ और गिरोह में कितने सदस्य है.

बस में चेन स्नेचिंग का मामला

शहर कोतवाल सुभाष चंद्र कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को चूरू डिपो की रोडवेज बस जैसे ही शहर से बाहर निकली. तभी कुछ शातिर महिलाओं ने चलती बस में शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला की गले में पहनी सोने की चेन को काट लिया. पीड़ित महिला को जब पता लगा तो उसने बस में शोर मचाया. तभी बस में सवार लोगों ने शातिर तीनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ेंःबेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, सीसीटीवी में घटना कैद

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की. जानकारी अनुसार पुलिस गिरफ्त में आई चेन स्नेचिंग गिरोह की ये शातिर महिलाएं चूरू सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी इस वारदात को अंजाम दे चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details