राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान मौत, सड़क पर शव फेंककर झोलाछाप डॉक्टर फरार - चूरू के युवक की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तबीयत खराब होने पर एक युवक को इलाज के लिए बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे डॉक्टर के पास लाया गया. बताया जा रहा है कि गलत दवा देने से युवक की मौत हो गई. जिसके बाद चुपके से डॉक्टर ने शव को सड़क पर फेंक दिया और फरार (dead body thrown on the road in gurugram) हो गया. शव को फेंकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

dead body thrown on road in gurugram
dead body thrown on road in gurugram

By

Published : Oct 1, 2022, 12:07 PM IST

गुरुग्राम/जयपुर. मारुति में काम करने वाले एक 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बीती 26 सितंबर को आईएमटी इलाके के PG में रहने वाले लीलाधर को बुखार के चलते नजदीक के आरएमपी डॉक्टर (Registered Medical Practitioner) के पास इलाज के लिए ले जाया गया. जहां दवा लेने के बाद अचानक से लीलाधर की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर में उसकी संदिग्ध मौत हो गयी. मृतक की पहचान 20 वर्षीय लीलाधर निवासी चूरू के रूप में हुई है.

युवक की मौत के बाद घबराए बिना डिग्री के क्लिनिक चला रहे फईम और सुभान मृतक लीलाधर के शव को अलियार रोड पर फेंककर फरार हो गए. मृतक के शव को फेंकने का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी छानबीन शुरू की. जिसके बाद 30 सितंबर को इस मामले में कथित डॉक्टर फहीम को गिरफ्तार कर लिया है.

इलाज के दौरान मौत

पढ़ें- Jodhpur: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत का मामला, 24 घंटे बाद शव उठाने पर बनी सहमति

गुरुग्राम पुलिस ने बीती 26 सितंबर को अलियार गांव के पास से अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. तफ्तीश के दौरान मृतक की पहचान 20 वर्षीय लीलाधर के तौर पर सामने आई थी जो कि राजस्थान के चूरू का रहने वाला था. वो मारुति कंपनी में ट्रेनी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी में पाया कि मौत से पहले युवक को इलाज के लिए क्लिीनिक में लाया गया. इलाज के दौरान लीलाधर की मौत हो गई तो फईम और सुभान शव को रोड पर फेंककर फरार हो गए थे.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो इस मामले में गिरफ्तार किए गए फहीम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके आलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृत्यु की वजह मालूम चल सके. अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही पता चल पायेगा. मृतक के परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details