चूरू.जिले के निकटवर्ती सिरसाला के पास बुधवार शाम सालासर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आई बोलेरो कार के हादसे में परखच्चे उड़ गए. दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक्सप्रेस ट्रेन चूरू से रवाना होकर राजगढ़ की ओर जा रही थी. सिरसला और हड़ियाल के बीच रेलवे ट्रैक पर बोलेरो कार फस गई. जिसके बाद कार में बैठे पांच छः लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इतने में ही सामने से आ रही ट्रेन ने बोलेरो को टक्कर मार दी.
बता दें कि हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा कार के हालात देखकर ही लगाए जा सकते है. साथ ही गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि टक्कर से रेल इंजन का पाइप फट गया. जिसके चलते ट्रेन हादसे के बाद करीबन डेढ घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बोलेरो कार टक्कर के बाद तकरीबन 200 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर घसीटते चली गई.