राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सादुलपुर में सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत - churu latest news

चूरू के सादुलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक कार चालक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

राष्ट्रीय राजमार्ग-52, चूरू की खबर, churu latest news

By

Published : Oct 14, 2019, 9:47 PM IST

सादुलपुर (चूरू). राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित गांव श्योपुरा के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को एक कार चालक ने कार को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. बता दें कि मृतक आपस में सगे चचेरे भाई थे.

सादुलपुर में कार ने मारी बाइक को टक्कर

पुलिस के अनुसार यह बहुत ही भीषण टक्कर थी और कार भी पलटा खाकर खेतों में जा गिरी. लेकिन कार में सवार लोग पहले ही किसी की मदद से कार छोड़कर भाग गए थे. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर एक मोबाइल मिला, जिसकी सहायता से मृतकों की शिनाख्त हो सकी.

मामले में गांव सूरतपुरा निवासी रमेश कुमार ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका सगा भाई जसवंत उम्र 20 वर्ष और चचेरा भाई जगवेन्द्र उम्र 30 वर्ष, रविवार रात को 11 बजे लगभग मोटरसाइकिल से गांव गोठ्या से हमारे गांव सूरतपुरा आ रहे थे. गांव श्योपुरा के निकट पहुंचे तो सादुलपुर की तरफ से आ रही एक कार चालक ने सही दिशा में चल रहे उसके भाइयों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके कारण उसके दोनों भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.

पढ़ें- सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोग घायल

एसआई गोपी राम ने बताया कि रविवार रात को श्योपुरा गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को राजकीय रेफरल अस्पताल लेकर आए और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. रात को परिजनों को सूचना दे दी गई थी. परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details