चूरू. जिले में पिछले 33 दिन बाद कर्फ्यू हटाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम केयर्स फंड में घर-घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित करने के काम को फिर से गति दी है. चूरू में सोमवार को भाजपा शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास से रवाना किया. ये कार्यकर्ता पीएम केयर्स फंड के लिए जनसहयोग से राशि एकत्रित करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ता शहर के सभी बूथों पर जाकर पीएम केयर फंड के लिए राशि एकत्रित करेंगे. पीएम केयर फंड के लिए मिनिमम 100 रुपये की जन सहयोग राशि भी घर-घर जाकर जुताई जाएगी. इसी के साथ कार्यकर्ता आरोग्य सेतु एप भी आम लोगों से डाउनलोड करवाएंगे. शहर के प्रत्येक बूथ पर 40- 40 लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने का लक्ष्य दिया गया है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता और जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला भी मौजूद रहे.