राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः कोरोना आइसोलेशन वार्ड में गूंजी किलकारी, पॉजिटिव महिला ने दिया बच्ची को जन्म - चूरू कोरोना अपडेट

चूरू के भर्तियां अस्पताल परिसर के ट्रॉमा वार्ड में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रविवार को किलकारी गूंजी है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. वहीं प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

churu news, etv bharat hindi news
कोरोना आइसोलेशन वार्ड में गूंजी किलकारी

By

Published : Sep 14, 2020, 3:39 AM IST

चूरू.जिले के भर्तियां अस्पताल परिसर के ट्रॉमा वार्ड में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रविवार को किलकारी गूंजी है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. वहीं प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

कोरोना आइसोलेशन वार्ड में गूंजी किलकारी

कोरोना कॉल में यह दूसरा मामला है. जब चूरू के चिकित्सकों ने पॉजिटिव महिला का आइसोलेशन वार्ड में बने अस्थाई लेबर रूम में महिला का प्रसव करवाया है. इससे पहले भी जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सुजानगढ़ की एक पॉजिटिव महिला का सफल प्रसव करवाया था.

पढ़ेंःराजसमंद में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ पहुंचा 1660 पर

वहीं रविवार को बच्ची को जन्म देने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला का कोरोना टेस्ट के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 11 सितंबर को महिला को चूरू के भर्तिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था.

महिला 9 सितंबर को सांडवा गांव के अस्पताल में दिखाने गई थी. जिसके बाद उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. जिसके बाद रविवार को डॉ. पूजा गहलोत, जीएनएम सरोज सुंडा, अब्दुल रशीद आदि ने महिला का प्रसव करवाया महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details