चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया है. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में टिड्डियों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है और जिला प्रसाशन सो रहा है. कार्यर्ताओं ने कहा कि सोए हुए इस प्रशासन को भाजपा युवा मोर्चा जगाने का प्रयास कर रही है.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार होटलों में कैद है और सरकार बचाने का प्रयास कर रही है. जिले में टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि फसल चौपट होने के बाद किसान टूट गया है. वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग थाली बजाकर नींद में सोए हुए जिला प्रशासन को इसलिए जगाने आए हैं कि आज किसान के पास थाली बजाकर टिड्डी भगाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं हैं.