राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019 : निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र - उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

राजस्थान निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने बुधवार देर शाम को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. आरोप पत्र के जरिए प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने, अपराधों पर रोकथाम नहीं होने सहित कई आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाए गए हैं.

राजस्थान निकाय चुनाव 2019, Rajasthan Municipal Election 2019, भाजपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र, चूरू न्यूज, churu latest news,

By

Published : Nov 14, 2019, 7:55 AM IST

चूरू.प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप पत्र जारी किया गया है. चूरू में यह आरोप पत्र बुधवार देर शाम को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास पर जारी किया. इस आरोप पत्र में भाजपा की ओर से कांग्रेस के शासन को लेकर कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई है.

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र

उपनेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक वर्ष के शासनकाल में पिछले वर्ष की तुलना में 42 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिनमें हत्या और लूट सहित कई जघन्य अपराधों की प्रदेश में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं है. हवालात से अपराधियों को छुड़ाने की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है.

यह आरोप भी लगाए गए है

भाजपा की ओर से जारी किए गए आरोप पत्र में कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए गए हैं. सत्ता में आने के बाद 60 लाख किसानों के संपूर्ण कर्जा माफी और 27 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का चुनावी वादा कांग्रेस की ओर से पूरा नहीं किया गया है.

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में रोड़े लगाकर गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा से वंचित किया गया है. वहीं भाजपा सरकार की ओर से आमजन को स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स समाप्त कर राहत प्रदान की गई थी, जिसे कांग्रेस ने दोबारा से शुरू करके जनता के साथ खिलवाड़ किया है.

यह भी पढ़ें : किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. अपराधों पर रोकथाम नहीं है. अपराधियों को हवालात से छुड़ाने की घटनाएं हो रही है. वहीं किसान और युवाओं से किए गए वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं. ना किसानों का कर्जा माफ किया गया ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details