चूरू. देश के एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया. उन्हें इस दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
जिले में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म जयंती इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट किया और एसपी परिस देशमुख ने सभी पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता को अझुण बनाए रखने की शपथ दिलाई. परेड के दौरान पुलिस बैंड पर कदमताल करते हुए पुलिस के जवानों में उत्साह देखा गया.
इधर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया. साथ ही कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
पढ़ें:तीन नगर निगमों में दूसरे चरण का मतदान कल, 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न तरह की विविधताओं वाला देश है और विविधता में एकता की भावना हमारे राष्ट्र को मजबूत करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इसी राष्ट्रीय एकता की भावना को बल प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की अद्भुत भूमिका थी और हमें उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए.