चूरू.जिले में एक बार फिर ठंड ने कोहराम मचा दिया है. तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है. इस वजह से जिले के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं.
चूरू: स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी, ठंड के कारण डीएम ने दिया आदेश - जिला कलेक्टर संदेश नायक
चूरू जिले को एक बार फिर शीतलहर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. कलेक्टर संदेश नायक ने ज्यादा ठंड की वजह से सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.
कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का 17 और 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. 19 जनवरी को रविवार होने के कारण अब स्कूल 20 जनवरी सोमवार को ही खुल सकेंगे.
पढ़ें: हाल-ए-मौसम: शीतलहर के बीच बारिश का तड़का, खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर
हालांकि शिक्षकों को उनके निर्धारित समय पर ही स्कूल आना होगा. बता दें, कि जनवरी महीने में अब तक का यह तीसरा मौका है, जब ज्यादा सर्दी होने की वजह से स्कूलों में छुट्टियां की गईं हैं. जिला कलेक्टर संदेश नायक के आदेश पर सभी स्कूल बंद किए गए हैं.