चूरू.जून माह में भीषण गर्मी से तपने वाले रेतीले धोरे बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महकने लगे है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जिले में बदले मौसम के मिजाज के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन पहले तक जहां भीषण गर्मी ने बेहाल कर रखा था तो पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी में सर्दी का एहसास करा दिया.
पढ़ेंःअजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर, दीवार ढहने से पांच लोग हुए घायल
उत्तरी दिशा से आयी मंगलवार रात को रेतीली आंधी के बाद हुए मौसम में बदलाव के बाद पिछले दो दिनों से यहां दिन की शुरुआत बारिश के साथ ही हो रही है. बुधवार को भी दिनभर रुक रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहा. दो दिनों में हुए मौसम के बदलाव के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है और अधिकतम तापमान यहां 24.6 डिग्री दर्ज हुआ है. 31 मई तक यहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर और 45 डिग्री के करीब बना हुआ था.
पढ़ेंःविधायक मेवाराम जैन ने PM Narendra Modi से की Corona Vaccine उपलब्ध करवाने की मांग
वहीं, एक जून को बारिश के बाद यहां का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया और दो जून को यहां का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक यहां 9.3 mm बारिश दर्ज की गयी. दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जिला मुख्यालय के कई इलाकों में सड़के दरिया बन गयी. कलेक्ट्रेट सहित उसके आसपास के इलाकों सहित शहर के कई निचले इलाकों में भरे पानी के चलते लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.