राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: एडीजीपी हेमंत प्रियदर्शी संभाग प्रभारी बनने के बाद पहली बार पहुंचे चूरू, बढ़ रहे अपराधों को लेकर की बैठक - churu news

हाल ही में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमंत प्रियदर्शी को बीकानेर संभाग का प्रभारी बनाया गया है. जिसके बाद सोमवार को हेमंत पहली बार चूरू पहुंचे. यहां ADGP ने लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

rajasthan news, churu news, चूरू न्यूज
ADGP हेंमत प्रियदर्शी पहुंचे चूरू

By

Published : Aug 10, 2020, 5:03 PM IST

चूरू. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमंत प्रियदर्शी बीकानेर संभाग प्रभारी बनने के बाद सोमवार को पहली बार चूरु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग में एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं सहित संगठित अपराधों को लेकर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संगठित अपराधों पर नकेल कसने के निर्देश दिए.

ADGP हेंमत प्रियदर्शी पहुंचे चूरू

उन्होंने जिले के एसपी परिस देशमुख, एएसपी और डीएसपी से क्राइम मीटिंग में शराब तस्करी, मादक पदार्थ, जुआ सट्टा और फिरौती मांगना आदि पर पूर्णत अंकुश लगाए जाने और ग्राम रक्षक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने पुलिस थानों में पेंडिंग मामलों के निस्तारण और आपराधिक प्रवती के व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही. इधर चूरू एसपी परिस देशमुख की ओर से सर्वोत्तम मैस प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करने के बाद एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस लाइन के मेस में खाना खाया.

पढ़ें-चूरू: साइड को लेकर हुए विवाद में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

इससे पूर्व उन्होंने मैस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा करने के बाद एडीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं के हिसाब से चूरु जिले में अच्छा काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details