राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: बड़े हादसे को न्यौता दे रहा रामसरा बाईपास पर ब्लाइंड मोड़ - खाटूश्यामजी

चूरू में रामसरा बाईपास पर ब्लाइंड मोड़ होने के कारण कई हादसे हो चुके है. यहां एक ही रोड पर अंधे मोड़ और पॉश इलाका होने के बावजूद एक भी साइन बोर्ड नहीं है. जिसको लेकर प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस ब्लाइंड मोड़ पर अचानक बस के सामने से आ जाने से दूसरी ओर से आ रहा एक ट्रक पलट गया.

चूरू की खबर, रामसरा बाईपास, churu latest news
रामसरा बाईपास पर ब्लाइंड मोड़ पर हो रहे है हादसे

By

Published : Jan 28, 2020, 11:12 PM IST

चूरू.शहर के रामसरा बाईपास पर ब्लाइंड मोड़ सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाने के दावों पर सवालिया निशान लगा रहा है. पुलिस की तैनाती तो दूर यहां साइन बोर्ड तक नदारद है. यही वजह है कि रामसरा बाईपास पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं. लेकिन, प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद इसका कोई समाधान नहीं हो रहा. रामसरा बाईपास रोड पर मंगलवार को फिर एक ट्रक ब्लाइंड मोड. पर हादसे का शिकार हो गया गनीमत यह रही की पास ही खेल रहे स्कूली बच्चे इसकी चपेट में नहीं आए.

रामसरा बाईपास पर ब्लाइंड मोड़ पर हो रहे है हादसे

अबोहर से खाटूश्यामजी जा रहा बिनौला से भरा ट्रक रामसरा बाईपास के पास इस खतरनाक मोड़ पर अचानक सामने से बस आने के कारण पलट गया. जिसमें ट्रक ड्राइवर घायल हो गया.

पढ़ें- चूरू: एबीवीपी का प्रदर्शन, राहुल गांधी का फूंका पुतला

परिचालक ने बताया कि ब्लाइंड मोड़ पर अचानक ट्रक सामने आ गई. जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बाईपास पर एक ही जगह तीन अंधे मोड़ है. मोड़ से गुजरने के दौरान सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता है. इन अंधे मोड़ों पर अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details