चूरू.शहर के रामसरा बाईपास पर ब्लाइंड मोड़ सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाने के दावों पर सवालिया निशान लगा रहा है. पुलिस की तैनाती तो दूर यहां साइन बोर्ड तक नदारद है. यही वजह है कि रामसरा बाईपास पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं. लेकिन, प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद इसका कोई समाधान नहीं हो रहा. रामसरा बाईपास रोड पर मंगलवार को फिर एक ट्रक ब्लाइंड मोड. पर हादसे का शिकार हो गया गनीमत यह रही की पास ही खेल रहे स्कूली बच्चे इसकी चपेट में नहीं आए.
अबोहर से खाटूश्यामजी जा रहा बिनौला से भरा ट्रक रामसरा बाईपास के पास इस खतरनाक मोड़ पर अचानक सामने से बस आने के कारण पलट गया. जिसमें ट्रक ड्राइवर घायल हो गया.