सरदारशहर (चूरू). डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है क्योंकि डॉक्टर बिना भेदभाव किए मरीज का इलाज कर उनकी जान बचाते हैं लेकिन सरदारशहर की एक महिला डॉक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर चैट में एक समुदाय विशेष का का इलाज न करने की बात सामने आई है. इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला डॉक्टर का चैट वायरल सरदारशहर थाने के थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर चैट में एक समुदाय विशेष का इलाज नहीं करने की बात कही है. जिसके बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर, अस्पताल में कार्यरत कंपाउडर और एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चैट में डॉक्टर ने इलाज नहीं करने की बात कही थानाधिकारी का कहना है कि समुदाय विशेष के बारे में कहा गया कि उनमें कोरोना ज्यादा फैला है. इसलिए उनका इलाज नहीं करने की बात कही गई है.
वहीं ये चैट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कथित ग्रुप की चैट्स पर समुदाय विशेष को लेकर भी कई तरह की भड़काऊ बातें सामने आई है. जिसके बाद इस मामले में राजस्थान मुस्लिम परिषद के जिला अध्यक्ष मकबूल खान ने पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ये चैट्स वायरल हो रहा था. जिसके बाद किसी बच्चे ने ये चैट उन्हें भेजी थी.
डॉक्टर के चैट वायरल होने के बाद मामला दर्ज यह भी पढ़ें.चूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत
पुलिस ने सोशल मीडिया पर चैट करने वाली महिला डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, चैट वायरल होने के बाद सरदारशहर के निजी अस्पताल के डॉक्टर ने अपने स्टाफ की तरफ से फेसबुक पोस्ट के जरिए इन मैसेजेस के लिए माफी मांगी है. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी डॉक्टर और हॉस्पिटल पर कार्रवाई की मांग उठ रही है.