चूरू. जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके की सीमाओं को सील कर दिया गया. यहां से ना ही कोई आ सकता है और ना ही कोई जा सकता है. साथ ही चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है और 96 टीमों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम करवाया जा रहा है. टीमें यहां जानकारी जुटा रही है और संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 41 में एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के आस पास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके में ना ही तो कोई बाहर का आ सकता है और ना ही इन सील किए तीन वार्डों के लोग बाहर निकल सकते हैं. बता दें कि सील हुए इलाके की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, चिकित्सा विभाग की 96 टीमों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम करवाया जा रहा है.